धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद। बलियापुर के डोदाहा गांव में डायरिया मामले की जांच के लिए मंगलवार को आईडीएसपी की टीम पहुंची। महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतुराज अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का आकलन किया। टीम ने राहत कार्य किया और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। जांच में गांव के 11 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए। सभी मरीजों का इलाज गांव में ही चल रहा था। उनकी स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार डोदाहा और उसके आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...