धनबाद, अगस्त 30 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। कुसमाटांड़, निपनियां, बंदरचुआं, बड़ादहा, रघुनाथपुर, बाघामारा सहित विभिन्न गांवों में शुक्रवार को पारंपरिक नेग-नियम के साथ सप्ताहव्यापी करम उत्सव शुरू हो गया। करम उत्सव को लेकर जलाशयों में सुबह से ही युवतियों की भीड़ रही। जलाशयों से लौटने के बाद युवतियों ने करम अखाड़ों करम नृत्य गीत प्रस्तुत कर पारंपरिक संस्कृति को बचाए रखने की अपील की। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक करम उत्सव को लेकर युवतियों में काफी उत्साह है। करमा के मौके पर झारखंड सांस्कृतिक विकास मंच की ओर से दो सितंबर को प्लस टू हाई स्कूल मैदान में 26वां करम महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर मंच की बैठक शुक्रवार को मुखिया गणेश महतो की अध्यक्षता में केंदुआटांड़ में हुई। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार व तैयारी पर चर्चा हुई। मौके पर बुधनलाल...