धनबाद, फरवरी 16 -- बलियापुर/प्रतिनिधि। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को करमाटांड़ में पांच दिवसीय श्रीश्री 108 रामचरितमानस ज्ञानयज्ञ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ गाजा-बाजा व जयकारे के साथ भव्य कलशयात्रा से हुआ। कलशयात्रा करमाटांड़ जोड़िया से जलभरनी के साथ प्रारंभ हुआ जो आसपास के टोला-मुहल्लों का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहूंचा। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही आसपास गांवों से श्रद्धालूओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य कौशल किशोर शरणजी महाराज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आसपास का माहौल पवित्र होता है। दिनेश शरणजी महाराज, मिथिलेश शरणजी महाराज, भाजपा नेता जगदीश रवानी, बिनोद कुंभकार, नेपाल कुंभकार, शंकर कुंभकार, भुवन रवानी, बादल रवानी, मनोज रवानी, मोहन कुंभकार, अनंत भंडारी, अनिल रवानी, जयदेव कुंभकार आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालू मौके पर थे। कार्...