धनबाद, दिसम्बर 10 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर के दो रेलकर्मियों ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। सफल युवकों में परघा बांड़ुडीह गांव निवासी सानमनी देवी व धीरेन टुडू के रेलकर्मी पुत्र अक्षय टुडू व बाघमारा मोदीडीह निवासी हारू महतो व जुगनी देवी का रेलकर्मी पुत्र सरूप कुमार महतो शामिल हैं। दोनों अपने स्तर से तैयारी कर परीक्षा में शामिल हुए। दोनों का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ है। दोनों ने सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया। विधायक चंद्रदेव महतो, प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेशचंद्र महतो ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...