धनबाद, नवम्बर 24 -- प्रधानखंता, जगदीश व आमटाल पंचायतभवन में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। एसी बिनोद कुमार ने ग्रामीणों से कार्यक्रम का लाभ उठाने की बातें कही। सीओ मुरारी नायक का कहना है कि मौके पर तीनों पंचायतों से अबुआ आवास, पीएम आवास, पेंशन, मंइया सम्मान, बकरी पालन आदि योजनाओं से संबंधित 750 आवेदन प्राप्त हुए। 750 में आठ मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, उपप्रमुख आशा देवी, मुखिया साथी बनर्जी, मुखिया प्रतिनिधि कांहाइ बनर्जी, जगदीश मुखिया रीना देवी, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा, बीपीआरओ मो0 आलम, जलेश्वर दासआमटाल मुखिया संजय गोराइं, विद्युत चक्रवर्त्ती, विमल कुमार महतो, उमिला देवी, कुसुम देवी आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...