धनबाद, जुलाई 23 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो मंगलवार को सिंदूरपुर कमरूद्दीन अंसारी के यहां पहूंचे। लगातार वारिश से कमरूद्दीन का मिट्टी का खपरैल घर ढह गया है। अत्यधिक वारिश होने पर पूरा परिवार बगल के लक्खी मंदिर में शरण लेते हैं। विधायक ने पीड़ित परिवार की हालत देख बीडीओ से प्राथमिकता के आधार पर भुक्तभोगी परिवार को आवास आबंटित करने का निर्देश दिया। विधायक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। अशोक मुखर्जी सहित अन्य ग्रामीण भी मौके पर थे। बतादें कि आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान में मामला प्रमुखता से छपा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...