धनबाद, जून 23 -- बलियापुर में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का हाल-बेहाल है। सुत्रों की मानें तो प्रखंड के सीमाटांड़ प्राथमिक विद्यालय, एनपीएस गोल्डन पहाड़ी, एनपीएस हुचुकडीह नियामतपुर, प्रधानखंता सुंड़ीकुल्ही, एनपीएस नीमटांड़ रवानीटोला व सांवलापुर जोड़ियापार एनपीएस सहित छ विद्यालय शिक्षकविहीन बन गऐ हैं। विभाग का कहना है कि शिक्षकविहीन सभी छ विद्यालयों में एक-एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दूसरी तरफ बलियापुर के 29 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकार एक ओर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है, दूसरी तरफ शिक्षकों की कमी को ले बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...