धनबाद, अगस्त 25 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। आमटाल निवासी भाकपा माले सक्रिय कार्यकर्त्ता शीतल दत्ता के पुत्र वीर दत्ता ने रविवार को डीएवी कोयलानगर में आयोजित पांचवें धनबाद जिला योगासन स्पोट्र्स चैंपयनशीप में सिल्वर मेडल हासिल कर बलियापुर का नाम रोशन किया। विधायक चंद्रदेव महतो ने इसके लिए वीर दत्ता को बधाई दी। बधाई देनेवालों में मुखिया गणेश महतो, देवाशीष पांडेय, बुधनलाल महतो, काशीनाथ मंडल, चंदन भूमिहार आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...