धनबाद, सितम्बर 20 -- बलियापुर। प्रधानखंता स्टेशन के पास शनिवार को आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से आहूत रेल टेका आंदोलन असरदार रहा। सुबह साढ़े छ बजते ही गाजा-बाजा के साथ सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी प्रधानखंता स्टेशन पहूंचे। मांगों को ले नारेबाजी करते हुए डाउनलाइन पर पटरियों पर बैठ गऐ। हालांकि रेल व जिला पुलिस के जवानों ने आंदोनकारियों को रोकने की कोशिश भी की, पर संख्याबल के मद्देनजर पुलिस दो कदम पीछे हट गयी। जिप सदस्य श्वेता कुमारी, राजेश महतो, राजकिशोर महतो, हीरालाल महतो आदि मौके पर थे। कार्यक्रम के मद्देनजर दंडाधिकारी सहित रेल व जिला पुलिसबल पहले से तैनात थी। मौके पर महिला पुलिस भी मौजूद थी। सुबह दस बजते ही आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ने लगी। आंदोलनकारियों में हर उम्र के लोग शामिल थे। आंदोलन में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। आंदोल...