धनबाद, दिसम्बर 8 -- रघुनाथपुर निवासी पूर्व शिक्षक व फुटबॉल के जानेमाने गोलकीपर धनीराम महतो का रविवार को निधन हो गया। वे अर्से से बीमार चल रहे थे। उन्होंनें शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय, सिजुआ, बाघमारा हाइस्कूल, वैली पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बतौर अंग्रेजी व संगीत शिक्षक के रूप में काम किया। पूर्व विधायक आनंद महतो, विधायक चंद्रदेव महतो, भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेशचंद्र महतो, मुखिया धनंजय उर्फ बीडी महतो ने घटना पर शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...