धनबाद, दिसम्बर 8 -- आमाघाटा जोड़िया के पास मॉ शशानी कालीपूजा कमेटी की बैठक उत्तम सरकार की अध्यक्षता में हुइ। 19 दिसंबर को 18 वीं मॉ शशानी काली पूजा महोत्सव के आयोजन का निर्णय हुआ। तैयारी पर चर्चा हुइ। अध्यक्ष ने कहा कि मौके पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। पूजा का कार्यक्रम रात्रि साढ़े आठ बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम को ले उपाध्यक्ष मितु महतो, सचिव व पूजारी कालीचरण महतो, श्यामल सरकार, अनिमेश बनर्जी, पंचानन महतो, श्यामापद दे, सुधीर कुमार महतो, शशि महतो, सुशील महतो आदि सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...