धनबाद, अगस्त 3 -- बलियापुर। करमाटांड़ के आमटांड़ में शनिवार की दोपहर बारिश से मोहन सोरेन के मिट्टी का घर ढह गया। घटना में गृहस्वामी मोहन सोरेन व उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी को चोटें आई हैं। घटना के वक्त दोनों घर में ही थे। खबर पाकर ग्रामीण पहुंचे। घायलों को घर से बाहर निकाला। विधायक चंद्रदेव महतो व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कू ने आमटांड़ पहुंच कर पीड़ित का हाल चाल पूछा। विधायक ने बीडीओ से पहल कर प्रभावित परिवार को राहत दिलाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...