धनबाद, फरवरी 24 -- बलियापुर। भिखराजपुर-भूइंफोड़ रोड स्थित धोखरा कहालडीह के पास रविवार को हुइ सड़क दुर्घटना में गौतम रवानी व चार वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर परिजन व आसपास के लोग पहूंच। घायल को इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्त्ती कराया। घायल बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें है। लोगों का कहना है कि स्वीफ्ट वाहन तेज गति के साथ बलियापुर की ओर से धनबाद की ओर जा रही थी। कहालडीह के पास स्वीफ्ट की चपेट में आने से हादसा हुआ। घटना में स्वीफ्ट का चालक भी घायल हो गया। चालक को उग्र ग्रामीणों के रोष का सामना भी करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...