धनबाद, मार्च 10 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। निपनियां कुलुडीह निवासी सीपीआइएम भट्टा मजदूर युनियन के नेता सुबल मल्लिक (52) की मौत रविवार को इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में हो गई। खबर फैलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना पाकर विधायक चंद्रदेव महतो, सुनील महतो, काशीनाथ मंडल, जगन्नाथ महतो, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, जिला सचिव संतोष घोष, संतोष महतो, निताइ रवानी, भजनलाल महतो, तुलसी रवानी, शिवबालक पासवान, सुरेश गुप्ता, कालीसेन गुप्ता, गोपीकांत बख्शी, विकास ठाकुर आदि सहित आसपास के ग्रामीण पहुंचे। पूर्व विधायक आनंद महतो, मुखिया गणेश महतो, पूर्व मुखिया मधुसुदन मोदक, प्रेम महतो ने भी घटना पर शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...