धनबाद, जून 1 -- बलियापुर। पलानी में शनिवार को सीओ को दलबल के साथ देखते ही सरकारी जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे जमीन कारोबारी भाग खड़े हुए। पलानी मौजा के हाल सर्वे खाता नंबर 506 स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करने की मंशा से जमीन पर जेसीबी मशीन चलाया जा रहा था। पंसस लक्ष्मीनारायण महतो ने मामले से सीओ को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सीओ प्रवीण सिंह पहुंचे। सीओ को देखते ही जमीन दलाल भाग खड़े हुए। सीओ का कहना है कि मामले की जांच कर घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...