धनबाद, दिसम्बर 12 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। सिंदरी रोहड़ाबांध नाइट एंगल अस्पताल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को रघुनाथपुर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर सहित अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधि अजय मंडल ने कहा कि नाइट एंगल अस्पताल हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहा है। मौके पर दीपक साहू, आरबी प्रसाद, स्वपन कुमार महतो, बादल कुमार दास, अभिजीत चटर्जी आदि थे। मारवाड़ी युवा मंच ने कुसबेड़िया गांव में बांटे कंबल बलियापुर । सरायढेला मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कुसबेड़िया गांव में जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। मौके पर अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सचिव विकास अग्रवाल, कृष्ण जालान, आदित्य जालान, नीरज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, धीरज गोयल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...