धनबाद, सितम्बर 11 -- बलियापुर। प्रधानखंता हाइस्कूल में साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत क्वीज कंटेस्ट हुआ। प्रतियोगिता में किरण मंडल अव्वल रही। तबस्सूम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आशिया तीसरे स्थान पर रही। गोविंदपुर आरएस मोड़ कॉलेज के डॉ त्रिवेणी कुमार महतो व डॉ रवि रंजन ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ सरकार व संबंधित कंपनियां ही जिम्मेवार नहीं हैं, इंटरनेट के उपयोगकर्त्ताओं को भी इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है। मौके पर एचएम शालिनी श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा, पिंकी कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...