धनबाद, जून 9 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। सोनोत संथाल समाज की प्रखंडस्तरीय बैठक रविवार को प्लस टू हाइस्कूल मैदान में प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कू की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग पर विचार होने तक आंदोलन जारी रहेगा। लोगों से 13 जून को सरना धर्मकोड की मांग को ले रणधीर वर्मा चौक पर केंद्रीय कमेटी की ओर से आहूत महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। सभी लोगों से पारंपरिक वेशभूषा व पारंपरिक हथियार के साथ शामिल होने की अपील की। प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कू, पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, नरेश हेम्ब्रम, इश्वर मरांडी, नुनुलाल हेम्ब्रम, सुरजकांत सोरेन, देवनारायण सोरेन, महालाल हेम्ब्रम, शंभु टुडू, सुरेन्द्र मुर्मू, मैनेजर हेम्ब्रम, राजेन्द्र हेम्ब्रम, सुरेश हेम्ब्रम, जुड़न सोरेन, रमेश मरांडी, धरनी प्रसाद किस्कू आदि थ...