धनबाद, जून 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। सीडीपीओ अलका रानी की ओर से शुक्रवार को सीओ प्रवीण सिंह को भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। सीडीपीओ ने सीओ से भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने की दिशा में कार्रवाई की बात कही। सीओ का कहना है कि प्रखंड के भवनहीन 56 आंगनबाड़ी केंद्र में तीस के भवन के लिए भूमि चिह्नित हो चुकी है। बलियापुर में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...