धनबाद, जनवरी 30 -- बलियापुर। संथाल समाज की ओर से बुधवार को मोहतोड़ के पास वनभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शामिल विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि आपसी तालमेल से ही विकास की परिकल्पना संभव है। मौके पर बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कू, पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, टार्जन हेम्ब्रम, नरेश हेम्ब्रम, नुनुलाल हेम्ब्रम, सुरेन्द्र मुर्मू, महालाल हेम्ब्रम, जीतलाल किस्कू, धरनीप्रसाद किस्कू, सुधीर हांसदा, जयदेव हंसदा, शंभु टुडू, जुड़न सोरेन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...