धनबाद, नवम्बर 30 -- बलियापुर। प्रतिनिधि विधायक चंद्रदेव महतो रविवार को प्रधानखंता पहूंचे। रेलवे घेराबंदी से नाराज किसानों से मुलाकात की। समस्याऐं सुनी। अधिवक्ता रतनचंद्र महतो का कहना था कि रेलवे की घेराबंदी ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बन गयी है। प्रधानखंता सहित आसपास के इलाके में रेल लाइन के दोनों ओर की गयी घेराबंदी के कारण प्रधानखंता के किसानों के सौ एकड़ से अधिक जमीन पर कृषि कार्य ठप हो गया है। विधायक ने मामले को ले रेलवे प्रबंधन से बात करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। झामुमो नेता जग्गु महतो, मुखिया प्रतिनिधि कांहाइ बनर्जी, पंसस रोहित कुमार महतो, विमलचंद्र महतो, दरबारी महली, मानिक महतो, राजकिशोर महतो, जीतेन महली आदि मौके पर थे। फोटो बलियापुर-003-बलियापुर के प्रधानखंता में रविवार को ग्रामीणों के साथ मौजूद विधायक चंद्रदेव महतो।

हिंदी ह...