धनबाद, जून 7 -- बलियापुर/प्रतिनिधि हरहरी मौजा स्थित खिलकनाली में वर्षों से अधुरे पड़े विद्युत सबस्टेशन का निर्माण कार्य अबिलंब चालु करने की मांग जोर पकड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मुकुंदा स्थित विद्युत सबस्टेशन पर लोड बढ़ने से खासकर घड़बड़ फीडर के गांवों में बिजली की समस्या बनी रहती है। गांवों में आऐ दिन घंटों बिजली गुल रहना आम बात हो गयी है। इससे लोगों के दैनन्दिन कार्यों के साथ बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। बतादें कि मुकुंदा बलियापुर की डेढ़ लाख आबादी के बीच इकलौता विद्युत सबस्टेशन है। खिलकनाली में निर्माणाधीन विद्युत सबस्टेशन चालु होने से मुकुंदा सबस्टेशन पर लोड कम पड़ेगा। विधायक चंद्रदेव महतो मामले को गंभीरता से लिया है। विधायक का कहना है कि वे इस संबंध में मंत्री व वरीय अधिकारियों से बात करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...