धनबाद, मई 1 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। मोको चेलाडांगा गांव के ज्योतिलाल टुडू (35) नामक मजदूर की कर्नाटक में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम है। पत्नी कविता देवी, पुत्र सरोज (8), पुत्री लक्ष्मी कुमारी (05) व परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों से मुखिया सुनिता मल्लिक को घटना से अवगत कराया। मुखिया ने घटना की सूचना विधायक चंद्रदेव महतो को दी। विधायक ने तत्काल पूरे मामले से श्रम विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाइ की बात कही। परिजन शव लाने के लिए बुधवार को कर्नाटक रवाना हो चुके हैं। पत्नी व परिजनों का कहना है कि ज्योतिलाल तीन माह पूर्व अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने कर्नाटक गया हुआ था। वहां एसवीपी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में काम कर रहा था। घटना के दिन ट्रैक्टर पर सवार हो...