धनबाद, मार्च 24 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा हाइस्कूल में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शहीद भगत सिंह के तसवीर पर माल्यार्पण से हुआ। समाजसेवी अंबुज मंडल ने कहा कि शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चल कर ही देश का उत्थान संभव है। विद्यालयस्तरीय परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य राधेश्याम प्रसाद, कुंदन कुमार, उमेश सिन्हा, हरेन्द्र कुमार, रूपक ठाकुर, प्रिया कुमारी, उत्तम कुमार गोराइं, एमके चौहान आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...