धनबाद, अगस्त 29 -- बलियापुर। विधानसभा सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार को विधानसभा के मानसून सत्र में आसनबनी में दंडाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी की मौजूदगी में सेल केटीएमपीएल के गुंडों द्वारा रैयतों व महिलाओं के साथ बेरहमी के साथ की गई मारपीट का मामला उठाया। विधानसभा सचेतक ने सरकार से घटना के लिए जिम्मेवार दंडाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि मारपीट कर जबरन किसी की जमीन का अधिग्रहण व उस पर कब्जा करने की कोशिश करना कहां की न्याय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...