धनबाद, जुलाई 29 -- बलियापुर। किसान संग्राम समिति के कार्यालय में सोमवार को भाकपा माले के संस्थापक महासचिव चारू मजूमदार का 53 वां शहादत दिवस मनाया गया। प्रखंड सचिव मुखिया गणेश महतो ने चारू मजुमदार को महान क्रांतिकारी बताया। मौके पर देवाशीष पांडेय, काशीनाथ मंडल, प्रेम महतो, अधर सहिस आदि थे। दूसरी तरफ परसबनियां मार्शलिंगयार्ड में भी श्रीपति महतो स्मृति भवन के पास चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सुधीर महतो, विक्की पंडित, राजू रजक, साजन हरिजन, ओमप्रकाश राम, संतोष महतो, जगतु महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...