धनबाद, दिसम्बर 23 -- बलियापुर। बिनोदमेला में मंगलवार को संथाली आरकेस्ट्रा हुआ। कलाकारों ने संथाली नृत्यगीत के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। लोगों ने कलाकारों के प्रयास को खूब सराहा। उद्घाटन अध्यक्ष राहुल कुमार महतो ने किया। उमाशंकर महतो, देवनारायण टुडू, रानेश हंसदा, परिमल महतो, मंसुर अंसारी, सुनील महतो, दुलाल वाउरी, सुपर हेम्ब्रम, गौतम रवानी, पांचु महतो आदि मौके पर थे। शीतलहरी के बावजूद लोग संथाली गीतों पर थिरकते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...