धनबाद, दिसम्बर 25 -- बलियापुर। प्रतिनिधि सप्ताहव्यापी बिनोदमेला के अंतिम दिन गुरूवार को झूमर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उद्घाटन विधायक चंद्रदेव महतो ने किया। झूमर को पारंपरिक संस्कृति का परिचायक बताया। कलाकारों ने गीतों के माध्यम से बिनोद बाबु को याद किया। गीत-नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। लोगों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गोलबद्ध होने का आह्वान किया। अध्यक्ष राहुल कुमार महतो, परिमल महतो, मंसुर अंसारी, महावीर महतो, हीरूचरण महतो, दिग्विजय महतो, मुखिया धनंजय उर्फ बीडी महतो, दुर्गाचरण महतो, विधायक प्रतिनिधि शीतल दत्ता, गौतम रवानी आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...