धनबाद, जून 2 -- बलियापुर। कुंजभंग के साथ रविवार को बाघमारा कुवंरडीह में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का समापन हुआ। बांकुड़ा से आयी गायिका ज्योत्सना दास ने कीर्तन के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। मुकुंदा की ममता गोराइं व आमटाल के आलोक चक्रवर्ती की टीम ने रंगकीर्तन के माध्यम से दर्शकों को बांधे रखा। मौके पर समौर महतो, दलु गोराइं, कीर्तन महतो, करण महतो, नितेश महतो, सोनु महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...