धनबाद, अक्टूबर 8 -- बलियापुर/प्रतिनिधि। भारी वारिश से बुधवार को बलियापुर पुर्वी पंचायत स्थित भुसकाडांगा में सरोला देवी, बोरमुड़ी निवासी आशा देवी, आशालत मुखर्जी, रेखा देवी, बंदरचुआं निवासी लालु महतो आदि सहित आधा दर्जन लोगों के घर गिर गऐ। इससे गृहस्वामियों व परिजनों को काफी परेशानी हुइ। दूसरी तरफ ढांगी कल्याणडीह में भारी वारिश से बासुदेव महतो का पोल्ट्रीफार्म धराशायी हो गया। इससे संचालक को हजारों का नुकसान हुआ। उपप्रमुख आशा देवी ने भुक्तभोगी गृहस्वामियों से मुलाकात कर आपदा मद से सहयोग की दिशा में पहल करने का भरोसा लोगों को दिया। बतादें कि तीन माह के अंदर पूरे प्रखंड में अभी तक सौ से अधिक मिट्टी के घर गिर चुके हैं। भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेश महतो ने सीओ से मामलों की जांच कर भुक्तभोगियों को आपदा मद से सहयोग की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्त...