धनबाद, जून 6 -- बलियापुर। केंदुआटांड़ में गुरूवार को सांसद ढुलु महतो के हस्तक्षेप व फ्लैट मालिक के साथ हुइ संतोषजनक वार्त्ता के बाद परिजनों ने मृतक उत्तम महतो का शव वहां से उठाया। फ्लैट मालिक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में साढ़े सात लाख रूपऐ भुगतान करने का भरोसा दिया। तब जाकर परिजन व ग्रामीण शांत हुए। परिजन व ग्रामीण मुआवजा भुगतान की मांग को ले बीस घंटा तक केंदुआटांड़ स्थित फ्लैट मालिक के दरवाजे पर शव के साथ अड़े रहे। फ्लैट मालिक की ओर से सीओ प्रवीण कुमार सिंह व मुखिया गणेश महतो ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी को एक लाख नकद व साढ़े छ लाख का चेक दिया। मुखिया दिलीप महतो, शत्रुघन महतो, अकबर अंसारी, पिता सुधीर महतो, हीरालाल महतो, भाजपा नेत्री सुंदरी देवी, विजय रजक, मुस्ताक आलम, रफीक अंसारी, पूर्व मुखिया रतनचंद्र महतो, बेंगु ठाकुर, दिलीप महत...