धनबाद, जुलाई 9 -- बलियापुर। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी से प्रभावित हुए रैयतों से जुलाई तक 15 राजस्व संबंधी दस्तावेज अंचल कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश मंगलवार को जारी किया है। सीओ का कहना है कि बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनियों की ओर से रैयती जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायतें आ रही है। इसकी जांच विधानसभा की विशेष समिति भी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...