धनबाद, मई 12 -- बलियापुर। पुलिस ने रविवार की सुबह प्रधानखंता स्टेशन अपलाइन के पास 62 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया। थाना प्रभारी आशीष भारती का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। घटना रविवार शाम छह बजे की है। लोगों का कहना है कि शाम छह बजे प्रधानखंता स्टेशन के पास अपलाइन पर आसनसोल-बड़काखाना एमओयु सवारी ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...