धनबाद, फरवरी 13 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। खास सुफलडीह गांव में पांच दिनों से लापता 40 वर्षीय चंडीचरण आचार्या नामक युवक का शव बुधवार को बरमसिया रोड के किनारे स्थित नीमटांड़ तालाब से बरामद हुआ। खबर फैलते ही परिवार सहित पूरे गांव में सनसनी फैल गई। खबर पाकर मुखिया धर्मेन्द्र रवानी, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, अजमल खान, मनोज रवानी, भोलानाथ रवानी, मुकेश सिंह आदि लोग पहुंचे। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। आठ फरवरी से लापता मृतक पेशे से पुजारी था। बाकी समय में वह मजदूरी भी करता था। घटना को लेकर परिवार में मातम है। मां रेवती देवी, पत्नी मामुनी आचार्य सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पत्नी का कहना है कि आठ फरवरी की शाम सात बजे कुसमाटांड़ मोड़ जाने की बात कह घर से निकला। देर रात तक घर नह...