धनबाद, जुलाई 11 -- बलियापुर। विधायक चंद्रदेव महतो के प्रयास से परसबनियां व सुरूंगा बड़ा तालाब के जीर्णोद्धार को ले विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों बड़ा तालाबों का जीर्णाद्धार डीएमएफटी मद के 3.92 करोड़ से होना है। दोनों योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की ओर से वर्षों से दोनों तालाबों के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। लोगों का मानना है कि दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार होने से परसबनियां व सुरूंगा पंचायत की करीब दस हजार आबादी को लाभ मिलेगा। इसके अलावा आसपास गांवों के करीब दो सौ एकड़ जमीन पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। वर्षों से दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार नहीं होने से तालाबों का क्षेत्रफल सिमटता जा रहा था। भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेश महतो, परसबनियां मुखिया राजाराम र...