धनबाद, मई 10 -- बलियापुर। परसबनियां में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर सरकारीस्तर पर पहल तेज हो गई है। सीओ प्रवीण सिंह की देखरेख में शुक्रवार को प्लांट निर्माण को ले जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दो दिनों से चल रहे सीमांकन का काम भी पूरा कर लिया गया है। सीओ का कहना है कि इसके निर्माण में किसी भी तरह का बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करने पर कार्रवाइ की जाएगी। मौके पर नगर निगम व जुडको के कर्मी भी थे। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से उक्त जमीन पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आसपास में घनी आबादी है। सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...