धनबाद, मार्च 8 -- बलियापुर। पुलिस ने शुक्रवार को बोरमुड़ी गांव की एक नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में गोविन्दपुर गोरगरो गांव के काजल गोराइं नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो दिन पूर्व आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। घटना के बाद ही नाबालिग की मॉ ने मामले की शिकायत थाना में की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। दोनों को गोरगरो गांव से बरामद किया। वहीं पुलिस ने आरोपी के साथ बरामद नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...