धनबाद, जनवरी 28 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। हरहरी स्थित सिलाइ सेंटर में इसी गांव के राहुल कुमार राय नामक युवक ने कविता देवी नामक प्रशिक्षिका के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों ने घायल प्रशिक्षिका को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। घटना शनिवार की है। घटना के बाद पीड़िता के पति राजेश राय ने शिकायत रविवार को थाना में की। पीड़िता का कहना है कि वह सेंटर में किशोरी व महिलाओं को सिलाइ का प्रशिक्षण दे रही थी। इसी बीच नशे में राहुल राय नामक युवक पहुंचा। गाली-गलौज करते हुए सेंटर में घुस आया। विरोध जताने पर प्रशिक्षिका से ही उलझ गया। प्रशिक्षिका के बाल पकड़ रोड पर घसीट मारपीट की। घायल प्रशिक्षिका ने युवक पर छेड़खानी का आरोप भी लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...