धनबाद, जून 30 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। धोखरा कामारकुल्ही में रविवार को ऑनलाइन गेम ने विकास कुमार रवानी (23) नामक युवक की जान ले ली। ऑनलाइन गेम के नशे में युवक पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज से तंग आकर युवक ने अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह फंदे से लटक चुका था लेकिन तब तक परिजनों की नजर उसपर पड़ी और उसे आनन-फानन में युवक को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक सुरेश रवानी व सुशीला देवी का इकलौता पुत्र था। इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार सहित पूरे गांव में मातम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना है युवक रेलवे बोर्ड, एसएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजन...