धनबाद, जून 2 -- बलियापुर। महुलटांड़ गांव से दो दिनों से लापता रोहित राय (12) नामक किशोर परिजनों को रविवार को दोपहर झरिया स्थित मिठाइ दुकान के पास खड़ा मिला। दुकानदार ने परिजनों को किशोर के वहां होने की सूचना दी। किशोर लखन राय व कविता देवी का पुत्र है। शनिवार सुबह दस बजे से वह घर से लापता था। किशोर के घर वापस लौटने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...