धनबाद, अगस्त 9 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा पूर्वी मंडल की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। 13 अगस्त को बलियापुर दुर्गामंदिर से प्रखंड कार्यालय तक तिरंगा अभियान के तहत पैदलयात्रा का निर्णय हुआ। भाजपा नेत्री तारा देवी ने कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने की बातें कही। प्रकाश वाउरी, आल्पना मुखर्जी, सुकेश गोराइं, राकेश चौबे, धनंजय गोराइं, लखन बनर्जी, खगेन पांडेय, जगन्नाथ दास, पुरन मिश्रा, दरबारी महली, वकील बेदिया आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...