धनबाद, मई 10 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। कोनारटांड़ निवासी भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ता युधिष्ठिर महतो (52) की मौत गुरुवार की देर रात अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गई। परिजनों का कहना है कि देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर विधायक चंद्रदेव महतो, भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेश महतो, वरीय नेता हरिप्रसाद पप्पु, जिला सचिव बिंदा पासवान, भाजपा नेत्री तारा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, राजेश महतो, आशीष महतो, मुस्ताक आलम, सकील अंसारी, देवाशीष पांडेय, अविनाश महतो, पंसस दिवाकर महतो, शेख कलीम, मेघु महतो आदि सहित आसपास के लोग पहुंचे। केंदुआटांड़ कार्यालय में भाकपा माले की ओर से शोक सभा हुई। सुनील महतो, संतोष रवानी, काशीनाथ मंडल, विजय रजक, वि...