धनबाद, जनवरी 14 -- बलियापुर। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने मंगलवार को बलियापुर मोदीडीह गांव की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी अन्नु कुमारी को इलाज व खेल कीट के लिए आर्थिक मदद की। उन्होंने कहा कि अन्नु ने 2024 में चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लेजर रन/पेंटाथलॉन चैंपियनशीप में कांस्य पदक हासिल कर न सिर्फ राज्य बल्कि देश का नाम भी रोशन किया। कहा कि पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वह आगे खेल नहीं पा रही है। 16 जनवरी को इलाज के लिए अन्नु दिल्ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...