धनबाद, मार्च 6 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ एरिया के मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत कर्मी पंप ऑपरेटर सुबोध मोहली की मौत बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान हो गयी। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने आश्रित को नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर प्रबंधन से वार्ता की। इस दौरान मृतक के शव को कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर रखा गया था। प्रबंधन ने सहमति देते हुए मृतक के बड़े पुत्र गोपाल कुमार मोहली को नियोजन देने की स्वीकृति दी। बताया जाता है कि मोदीडीह कोलियरी में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत तोपचांची काड़ेडीह निवासी (39) सुबोध मोहली प्रथम पाली में अपने कार्य कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। सहयोगियों ने उन्हें इलाज के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय सरायढेला ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन मोदीडीह कोलियरी कार्यालय शव को ...