धनबाद, दिसम्बर 10 -- बलियापुर। प्रतिनिधि विधायक चंद्रदेव महतो ने बुधवार को विधानसभा सत्र के शुन्यकाल में प्रधानखंता में 2010-11 में बने सीएचसी का मामला उठाते हुए आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने को ले सरकार से उक्त सीएचसी को चालु कराने की मांग की। कहा कि 2010-11 में उक्त सीएचसी बनकर तैयार हो जाने के बावजूद स्वास्थ विभाग ने उसका उपयोग ही नहीं किया। मसलन 2013 में वह नवनिमित सीएचसी सीआरपीएफ कैंप का हिस्सा बन गया। विधायक ने कहा कि वे देश की सुरक्षाबलों का सम्मान करते हैं, पर स्वास्थसेवा से समझौता करना भी उचित नहीं है। फोटो बलियापुर-001-विधायक चंद्रदेव महतो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...