धनबाद, दिसम्बर 8 -- विधायक चंद्रदेव महतो ने सोमवार को विधानसभा सत्र के शुन्यकाल में केंदुआडीह में गैस रिसाव से उत्पन्न हुइ खतरनाक स्थिति का मामला उठाया। विधायक महतो ने सरकार से इससे प्रभावित होनेवाले विस्थापित परिवारों को आरएनआर पॉलिसी के तहत मुआवजा व अन्य सुविधाओं सहित पूनर्वासित करने की मांग की। कहा कि केंदुआडीह सहित आसपास के इलाके में गैस रिसाव से भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जानमाल खतरे में है। सरकार व बीसीसीएल को इसे संवेदनशीलता के साथ लेने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...