धनबाद, दिसम्बर 12 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शून्यकाल में गोविन्दपुर व बलियापुर के वंचित गांवों में हर घर नल जल योजना चालू कराने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद गोविंदपुर की 39 पंचायतों व बलियापुर के रघुनाथपुर, बंदरचुआं, हिचुकटांड़, तेतुलटांड़, निपनियां कुलुडीह, निपनियां काशीटांड़, निपनियां मल्लिकटोला, बालीचिड़का, दुलुंगडीह, छाताबाद मोदीडीह, मार्शलिंगयार्ड, सांवलापुर पाथरडीह आदि सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में हर घर नल जल योजना फेल है। इन गांवों में आठ वर्ष बाद भी जलापूर्ति योजना का पानी नहीं पहुंचा। ग्रामीण आज भी पानी के लिए जोड़िया व चापानल के पानी पर निर्भर हैं। विधायक ने सरकार से मामले को गंभीरता से लेने की ब...