धनबाद, नवम्बर 28 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने गुरूवार के प्लस टू हाइकूल में 4 एसीआर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि पूराने भवन की जर्जरावस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। प्लस टू हाइस्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। संसाधन की कमी दूर की जाएगी। शिक्षकों से बच्चों के बेहतर परीक्षाफल की दिशा में काम करने की बातें कही। प्राचार्य संतोष कुमार सिंहा, मो हसनैन अहमद आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...