धनबाद, दिसम्बर 23 -- बलियापुर। विधायक चंद्रदेव महतो ने मंगलवार को छाताटांड़ पंचायत में तीन किलोमीटर गड़ियाघुटू-दोलुबेड़ा पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि यहां कच्ची सड़क होने के कारण खासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोड का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। मुखिया डोली हंसदा, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, पंसस रोहित कुमार महतो, आजाद हंसदा, धीरेन महतो, स्वपन कुमार महतो, सुनील मल्लिक, दिनेश मल्लिक, विवेक महतो, सुकु टुडू, गौरव हलदर, रासमुनी देवी, शिवा सोरेन, राखी टुडू आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...