धनबाद, मई 11 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। कुशबेड़िया खितुडीह में शनिवार को आदिवासी समाज के नेता सुर्यू मुर्मू की पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ शहीद बेदी पर माल्यार्पण से हुआ। मौके पर सुरजदेव मुर्मू, मंजु मुर्मू, परिजन, मुखिया डोली हांसदा, आजाद हांसदा, दशरथ किस्कू, युधिष्ठिर टुडू, सचिव अजय सोरेन, राजेश हांसदा, सुनील टुडू, हेमलाल किस्कू, अनिल टुडू, शिवचंद सोरेन आदि मौके पर थे। मौके पर दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता पांडेयडीह एसएसके 11 व उपविजेता निरसा शैलेन्द्र 11 को पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...